एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघो को देखने के लिए ठंड और कोहरा भी पड़ा फीका, बढ़ रहा है पर्यटकों में उत्साह

MP Bandhavgarh Tiger Reserve : मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है यहां पर टाइगर की बात करें तो चारों तरफ जंगल से घिरा होने की वजह से कई टाइगर रिजर्व क्षेत्र बनाए गए हैं। उन्हीं में से एक है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व जहा बाघों के दीदार के उत्साह को ठंड और कोहरा भी नहीं रोक पाता है।

MP Bandhavgarh Tiger Reserve : प्राकृतिक सुंदरता के लिए है बांधवगढ़ प्रसिद्ध, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाग वन्य प्राणी और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्व प्रसिद्ध है जहां देश और विदेशों से पर्यटक बांधवगढ़ पहुंचते हैं। बदलते मौसम और लगातार बढ़ी ठंड और कोहरे के बाद भी पर्यटको में उत्साह कम नहीं हुआ है। यह है विश्व में भी अपना एक अलग स्थान रखता है।

दिन और रात में भी करते हैं पर्यटक सफारी

लगातार पर्यटक सफारी में मॉर्निंग इवनिंग और नाइट सफारी में जंगल में सैर करते हैं। पर्यटक जंगल के साथ बाघ और वन्य प्राणियों के दीदार करते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दिसंबर माह में ही कोर / बफर एरिया में 24659 पर्यटको ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी की और जंगल का आनंद लिया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में तीन गेट और बफर एरिया के क्षेत्रों में मॉर्निंग और इवनिंग सफारी के साथ नाइट सफारी में भी बाघ दिखाई दिए है नाइट सफारी में बाघ देखने पर्यटक काफी उत्साहित भी दिखे हैं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सफारी टिकट बुकिंग भी फुल चल रही है और काउंटर में भी टिकट बड़ी मुश्किल से मिल रही है।

Updated On: 18 Jan 2023 6:15 PM GMT
Show Full Article
Next Story
Share it