एमपी के उमरिया जिले में कलेेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने सुनी लोगो की समस्या, मौके पर ही कराया निराकरण

उमरिया साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी , सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना तथा कई समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कराया।

एमपी के उमरिया जिले में ग्राम न्यू दरबार से आए सुरेष कुमार ने पत्नी की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम बडछड से आए कन्छेदी यादव ने नामांतरण करानें, अनिल सोनी शांति मार्ग उमरिया ने बिजली बिल अधिक आने, भागवत कचेर पिपरिया मानपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करानें , शेख सलीम ने अतिथि षिक्षक के रूप में शासकीय उमावि पथरहठा में किए गए शैक्षणिक कार्य के बदले मानदेय दिलाने तथा अमरपुर से आए रामफल कोरी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलानें संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल , तहसीलदार असवनराम चिरामन सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

साप्ताहिक जनसुनवाई उपखण्ड कार्यालय मानपुर में एसडीएम मानपुर नेहा सोनी के नेतृत्व में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई। पाली उपखण्ड में प्रभारी तहसीलदार अनुराग मरावी सहित जनपद पंचायत पाली में विभिन्न विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।

एमपी के उमरिया जिले में ग्राम न्यू दरबार से आए सुरेष कुमार ने पत्नी की मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम बडछड से आए कन्छेदी यादव ने नामांतरण करानें, अनिल सोनी शांति मार्ग उमरिया ने बिजली बिल अधिक आने, भागवत कचेर पिपरिया मानपुर ने मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करानें , शेख सलीम ने अतिथि षिक्षक के रूप में शासकीय उमावि पथरहठा में किए गए शैक्षणिक कार्य के बदले मानदेय दिलाने तथा अमरपुर से आए रामफल कोरी ने वृद्धावस्था पेंशन दिलानें संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल , तहसीलदार असवनराम चिरामन सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

साप्ताहिक जनसुनवाई उपखण्ड कार्यालय मानपुर में एसडीएम मानपुर नेहा सोनी के नेतृत्व में जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई। पाली उपखण्ड में प्रभारी तहसीलदार अनुराग मरावी सहित जनपद पंचायत पाली में विभिन्न विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की गई।

Show Full Article
Next Story
Share it