उमरिया जिले में रेलवे संबंधित समस्या को लेकर डीआरएम को जिलाध्यक्ष ने लिखा पत्र

उमरिया जिले में कई समस्याएं हैं जहां पर रेलवे को ध्यान देने की जरूरत है लेकिन कई वर्षों से वह बहुप्रतीक्षित है।

लेकिन उमरिया जिले के जिला अध्यक्ष भाजपा दिलीप पांडे ने अपने संसदीय क्षेत्र शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह को लिखित में पत्र लिखा है और रेल समस्याओं से अवगत कराया है। उसी विषय को ध्यान में रखते हुए सांसद ने भी उमरिया जिले में रेलवे की समस्या को लेकर डीआरएम बिलासपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

रेलवे संबंधी यही मुख्य समस्या

01. बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन में डाऊन साइड रेल्वे केबिन के पुलिया के पास अंडरपास के निर्माण पाली नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3, 4,5 व लगभग 25 गांवों का संपर्क पाली नगर से सुगमता पूर्वक हो सकेगा।

02. बिरसिंहपुर पाली डाऊन साइड तरफ निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज को प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 2 से जोड़ना आम जनता के लिये हितकर रहेगा।

03. कटनी से चौपन लाइन पर स्थित उमरिया जिले का एक मात्र स्टेशन महरोई हैं जहां पर (अमहाई पुलिया, पोल क्रमांक 1148 के पास) अंडर पास बनाने से अशोद, बसेही, चंदसुरा,चंदवार, इंदवार, भरेवा की गांव की जनता का आवागमन सुगम होगा एवं रेल्वे परिक्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

04. बिरसिंहपुर पाली रेल्वे स्टेशन चूंकि SECL क्षेत्र से जुड़ा हुआ और संजय गांधी ताप विद्युत गृह से लगा हुआ स्टेशन है जहां पर विविध भाषा भाषी प्रांत के लोग रहते है अतः यहां पर भुज शालीमार, उदयपुर शालीमार, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती, गोंदिया बरौनी एवं रीवा बिलासपुर ट्रेनों का स्टापेज किया जाये जिससे लोगो का आवागमन सुगम होगा एवं रेल्वे का मुनाफा होगा।

इन सब समस्याओं को लेकर रेलवे के डीआरएम बिलासपुर को हिमाद्री सिंह ने पत्र लिखा है और कहा है कि कृपया कर उक्त बिन्दुओं पर संवेदनापूर्वक निर्णय करते हुये उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

लेकिन उमरिया जिले के जिला अध्यक्ष भाजपा दिलीप पांडे ने अपने संसदीय क्षेत्र शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह को लिखित में पत्र लिखा है और रेल समस्याओं से अवगत कराया है। उसी विषय को ध्यान में रखते हुए सांसद ने भी उमरिया जिले में रेलवे की समस्या को लेकर डीआरएम बिलासपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया और जल्द कार्रवाई की मांग की है।

रेलवे संबंधी यही मुख्य समस्या

01. बिरसिंहपुर रेल्वे स्टेशन में डाऊन साइड रेल्वे केबिन के पुलिया के पास अंडरपास के निर्माण पाली नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 3, 4,5 व लगभग 25 गांवों का संपर्क पाली नगर से सुगमता पूर्वक हो सकेगा।

02. बिरसिंहपुर पाली डाऊन साइड तरफ निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज को प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 2 से जोड़ना आम जनता के लिये हितकर रहेगा।

03. कटनी से चौपन लाइन पर स्थित उमरिया जिले का एक मात्र स्टेशन महरोई हैं जहां पर (अमहाई पुलिया, पोल क्रमांक 1148 के पास) अंडर पास बनाने से अशोद, बसेही, चंदसुरा,चंदवार, इंदवार, भरेवा की गांव की जनता का आवागमन सुगम होगा एवं रेल्वे परिक्षेत्र में हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

04. बिरसिंहपुर पाली रेल्वे स्टेशन चूंकि SECL क्षेत्र से जुड़ा हुआ और संजय गांधी ताप विद्युत गृह से लगा हुआ स्टेशन है जहां पर विविध भाषा भाषी प्रांत के लोग रहते है अतः यहां पर भुज शालीमार, उदयपुर शालीमार, छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांती, गोंदिया बरौनी एवं रीवा बिलासपुर ट्रेनों का स्टापेज किया जाये जिससे लोगो का आवागमन सुगम होगा एवं रेल्वे का मुनाफा होगा।

इन सब समस्याओं को लेकर रेलवे के डीआरएम बिलासपुर को हिमाद्री सिंह ने पत्र लिखा है और कहा है कि कृपया कर उक्त बिन्दुओं पर संवेदनापूर्वक निर्णय करते हुये उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Show Full Article
Next Story
Share it