एमपी के बांधवगढ़ में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचकर कर बाघ का किया दीदार

Bandhavgarh Tiger Reserve : बांधवगढ़ की खूबसूरती अभिनेता सुनील शेट्टी को काफी भाया।

फिल्म अभिनेता नए वर्ष के उपलक्ष में बाघों का दीदार करने उमरिया जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्क घूमने पहुंचे लोकप्रिय अभिनेता सुनील शेट्टी सफारी के दौरान बांधवगढ़ के मगधी, खितौली और ताला गेट में सफारी करते हुए किया बाग का दीदार पत्रकारों से रूबरू होते हुए अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा है कि बांधवगढ़ का जंगल दुनिया का बेहद खूबसूरत है जंगल यहां का नेचर और वन्य प्राणी लोगों को आकर्षित करते हैं यहां मुझे बहुत अच्छा लगा यहां की खूबसूरती देखी वन्य प्राणी देखें यहां के लोगों से मिलकर भी मेरा मन अच्छा लगा।

फैंस की लगी भीड़

फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी के पहुंचने की खबर लगते ही वहां लोगों का हुजूम भी लगा रहा कई लोग तो सेल्फी भी लेते देखे गए लोगों ने ऑटोग्राफ भी लिया पूरे जिले में बांधवगढ़ नेशनल पार्क पहुंचने की सूचना लोगों तक भी है पत्रकारों से रूबरू होते हुए।

टाइगर रिजर्व में इन जगहों का किया सैर

मीडिया से बात करते हुए सुनील ने कहा यहां का जंगल और वन्य प्राणियों बहुत सुखद है। शुक्रवार को गेट चार पर शिव विष्णु ब्रह्मा की मूर्ति देखी। मगधी, खितौली और ताला गेट में सफारी करते हुए एक टाइगर को भी देखा। उन्होंने कहा लोगों को भारत में राज्यों का दौरा करना चाहिए क्योंकि यहां अच्छी सुविधाएं और जंगल हैं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा।

कई सुपर हिट फिल्में दी

सुनील शेट्टी ने दिवंगत अभिनेता दिव्या भारती के साथ बलवान (1992) फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। उन्हें आखिरी बार 19 नवंबर को रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर सीरीज धारावी बैंक में देखा गया था।

Show Full Article
Next Story
Share it