एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चीतल का शिकार करते हुए एक व्यक्ति को किया वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार

Bandhavgarh Tiger Reserve News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत अभी भी लोग जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

Bandhavgarh Tiger Reserve News: ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत एक चीतल का शिकार किया गया था। जैसे ही जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कर्मचारियों को लगी तो गस्ती अभियान के अंतर्गत आज वन परीक्षेत्र धमोखर में हुए घूम रहे थे। उसी समय एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल से एक शीतल को उठा कर ले जा रहा था। उनके साथ और मोटरसाइकिल में चार व्यक्ति थे जो चारों फरार बताए जा रहे हैं।

लेकिन वन विभाग की टीम के द्वारा उसे के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चीतल तथा मोटरसाइकिल तथा मोबाइल भी जप्त कर लिया है। चीतल को ले जाने वाले व्यक्ति में से उसका नाम संजय यादव निवासी सलैया बताया जा रहा है।

की टीम ने वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया है। साथ ही वन विभाग की टीम के द्वारा मृत शीतल के शव को पोस्टमार्टम के बाद सक्षम अधिकारी के सामने शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया।

Show Full Article
Next Story
Share it