एमपी के उमरिया जिले में उधार के पैसे मांगना पड़ा युवक को भारी हुई उसकी मौत, पति पत्नी ने मिलकर उतारा मौत के घाट

उमरिया जिले में उधारी के पैसे मांगना जय प्रकाश पाटकर को महंगा पड़ गया जहां आरोपी शिवकुमार कोल व उसकी पत्नी ने दोनों ने मिलकर अपने घर पर ही मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक जयप्रकाश पाटकर ने आरोपी शिवकुमार कॉल को ₹15000 उधार दिए थे वह आरोपी पैसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। जिसकी वजह से वह बाहर कमाने चला गया।

लेकिन मृतक बार-बार आरोपी शिव कुमार के घर जाकर उसकी पत्नी सुलोचना से अपने पैसे वापस माता रहा ना मिलने पर गाली-गलौज भी करता रहा।

इससे गुस्सा में हो कर दोनों पति पत्नी ने उसे बदला लेने की योजना बनाई और 17 जनवरी 2023 को आरोपी सुलोचना द्वारा मृतक को अपना पैसा ले जाने की बात कह के बुलाया और उसी दौरान आरोपी शिव कुमार के द्वारा कुल्हाड़ी से उसे मौत के घाट उतार दिया।

यह रहे आरोपी

दो आरोपी पति पत्नी ने मिलकर उसे मौत के घाट उतारा था जिनमें से एक का नाम शिव कुमार कोल उम्र 36 साल निवासी निपनिया तथा दूसरा सुलोचना पति शिवकुमार कुमार कोल निवासी निपनिया बताया गया है।

इन्होंने निभा ही सराहनीय भूमिका

इस हत्या के खुलासे में डॉ जितेंद्र सिंह जाट अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाली के साथ उपनिरीक्षक राजभान धुर्वे, उपनिरीक्षक शरद खंपारिया, उपनिरीक्षक एसबी सिंह, उप निरीक्षक त्रिवेणी मेश्राम के साथ सभी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।

Show Full Article
Next Story
Share it