एमपी के उमरिया में बंदियों को अनुशासन तथा आचरण में सुधार एवं स्वरोजगार के लिए जेल में कार्यक्रम संपन्न

उमरिया जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 08 से 09 बजे तक बंदियों को अनुशासन तथा उनके आचरणध्व्यवहार में सुधार के लिए अम्रतवाणी सामुदायिक प्रार्थना, गणेश जी की आरती, रामधुन संगीत, नियमित योग , पी.टी. आध्यात्मिक , सांस्कृतिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान उमरिया के सुशील मिश्रा जिला संपर्क व्यक्ति नोडल अधिकारी उमरिया एवं मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय, जनपद शिक्षा केंद्र पाली तथा प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम की संचालिका बी.के. निशा बहिन, शिल्पी प्रजापति उपस्थित होकर बंदियों को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दिए ।

जेल में संचालित कार्यक्रम की गतिविधि जिसमे कैरम, बालीबाल, बैडमिंटन, सहज ध्यान योग, योग- पी.टी. का अवलोकन किया गया । उप अधीक्षक एम. एस. मरावी ने बंदियों को सकारात्मक सोच के तहत कार्य करने पर उन्हें शुभकामनाये दी।

कार्यक्रम में इलेक्ट्रोनिक मीडिया, दूरदर्शन से अरुण कुमार त्रिपाठी एवं कृष्णा पाण्डेय तथा श्री रामचंद्र मिशन के साधक श्रीमती प्रणाली एवं विनायक पिसे उपस्थित रहे।

ड्यूटीरत अधि. कर्म. प्रहरी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंदियों को अनुशासन में रखकर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित कराये।

इस अवसर पर राज्य आनंद संस्थान उमरिया के सुशील मिश्रा जिला संपर्क व्यक्ति नोडल अधिकारी उमरिया एवं मास्टर ट्रेनर संजय पाण्डेय, जनपद शिक्षा केंद्र पाली तथा प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी आश्रम की संचालिका बी.के. निशा बहिन, शिल्पी प्रजापति उपस्थित होकर बंदियों को अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दिए ।

जेल में संचालित कार्यक्रम की गतिविधि जिसमे कैरम, बालीबाल, बैडमिंटन, सहज ध्यान योग, योग- पी.टी. का अवलोकन किया गया । उप अधीक्षक एम. एस. मरावी ने बंदियों को सकारात्मक सोच के तहत कार्य करने पर उन्हें शुभकामनाये दी।

कार्यक्रम में इलेक्ट्रोनिक मीडिया, दूरदर्शन से अरुण कुमार त्रिपाठी एवं कृष्णा पाण्डेय तथा श्री रामचंद्र मिशन के साधक श्रीमती प्रणाली एवं विनायक पिसे उपस्थित रहे।

ड्यूटीरत अधि. कर्म. प्रहरी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंदियों को अनुशासन में रखकर उन्हें कार्यक्रम में सम्मिलित कराये।

Show Full Article
Next Story
Share it