उमरिया में फिर मिला बाघ का शव, जांच पड़ताल में जुटा वन अमला

मध्य प्रदेश में आये दिन बाघों की मौत की खबर सामने आ रही है। ऐसे में वन विभाग के ऊपर सवाल उठते हैं।

उमरिया जिले के बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बलवाई बीट में बाघ का शव मिलने से वन महकमा सकते में आ गया है। बाघ मौत संदेहास्पद बताई जा रही है। बाघ की मौत की खबर लगते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं । साथ ही डॉग स्कॉट को मौके पर बुलाया गया है।

वन परीक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह बाजवा से इस मामले में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाघ की मौत संदेहास्पद है। डॉग स्कॉट को बुलाया गया है मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। तो वहीं जानकारी के अनुसार मुड़ना नाला के पास टाइगर का शव मिला है।

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया है। हालांकि बाघ की मौत का सही कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। बहरहाल आए दिन बाघ की मौत का मामला सामने आने कर बाद वन अमले के ऊपर सवालिया निशान खड़े होने लगे है।

Show Full Article
Next Story
Share it