एमपी के उमरिया जिले में चलती हुई ट्रेन से गिरा युवक आई गंभीर रूप से चोट, जिंदगी और मौत के बीच चल रहा जंग

उमरिया जिले में थोड़ी सी लापरवाही देखे किस प्रकार से जीवन भर का दर्द देकर जाती है। हमारे जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जो की दिल दहला देने वाला था।

ट्रेन से अपने घर की तरफ से युवक जा रहा था तभी थोड़ी सी लापरवाही उसे भारी पड़ गई और वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा। पूरा मामला उमरिया जिले के अंतर्गत उमरिया रेलवे स्टेशन के ठीक पहले का ही बताया जा रहा है जहां ट्रैन से अनूपपुर से कटनी जा रहा युवक रेल हादसे का शिकार हो गया है। बताया जाता है कि युवक अपने भतीजे के साथ ट्रैन के दरवाजे के करींब था,अचानक धक्का लगा जिस वजह से हादसे का शिकार हो गया।

वही मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना चपहा के सामने ट्रैक की बताई जा रही है। घटना के बाद 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है।घायल का नाम परदेसी बाबू निवासी बलरामपुर छत्तीसगढ़ बताया जा रहा है।हादसे में सर गम्भीर रूप से चोटिल है,वही पैर,हाथ एवम शरीर के क़ई अंग में गम्भीर रूप चोट आई है।सूत्रों की माने तो घायल युवक ट्रैन से दमोह जा रहा था,इसी दौरान उमरिया रेलवे स्टेशन के करींब ज्वालामुखी पुल से पहले हादसे का शिकार हो गया है।

ट्रेन से अपने घर की तरफ से युवक जा रहा था तभी थोड़ी सी लापरवाही उसे भारी पड़ गई और वह चलती ट्रेन से नीचे जा गिरा। पूरा मामला उमरिया जिले के अंतर्गत उमरिया रेलवे स्टेशन के ठीक पहले का ही बताया जा रहा है जहां ट्रैन से अनूपपुर से कटनी जा रहा युवक रेल हादसे का शिकार हो गया है। बताया जाता है कि युवक अपने भतीजे के साथ ट्रैन के दरवाजे के करींब था,अचानक धक्का लगा जिस वजह से हादसे का शिकार हो गया।

वही मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना चपहा के सामने ट्रैक की बताई जा रही है। घटना के बाद 108 की मदद से घायल को जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल घायल इलाजरत है।घायल का नाम परदेसी बाबू निवासी बलरामपुर छत्तीसगढ़ बताया जा रहा है।हादसे में सर गम्भीर रूप से चोटिल है,वही पैर,हाथ एवम शरीर के क़ई अंग में गम्भीर रूप चोट आई है।सूत्रों की माने तो घायल युवक ट्रैन से दमोह जा रहा था,इसी दौरान उमरिया रेलवे स्टेशन के करींब ज्वालामुखी पुल से पहले हादसे का शिकार हो गया है।

Show Full Article
Next Story
Share it